Posts

Showing posts from May, 2023

श्रीमद भगवद गीता तीसरा अध्याय कर्म-योग | Adhyay 3 Karma-Yog

Image
(कर्म-योग) अर्जुन उवाच ज्यायसी चेत्कर्मणस्ते मता बुद्धिर्जनार्दन। तत्किं कर्मणि घोरे मां नियोजयसि केशव॥ (१) भावार्थ :  अर्जुन ने कहा - हे जनार्दन! हे केशव! यदि आप निष्काम-कर्म मार्ग की अपेक्षा ज्ञान-मार्ग को श्रेष्ठ समझते है तो फिर मुझे भयंकर कर्म (युद्ध) में क्यों लगाना चाहते हैं? (१) व्यामिश्रेणेव वाक्येन बुद्धिं मोहयसीव मे । तदेकं वद निश्चित्य येन श्रेयोऽहमाप्नुयाम् ॥ (२) भावार्थ :  आप अनेक अर्थ वाले शब्दों से मेरी बुद्धि को मानो मोहित कर रहे हैं, अत: इनमें से मेरे लिये जो एकमात्र श्रेयस्कर हो उसे कृपा करके निश्चय-पूर्वक मुझे बतायें, जिससे में उस श्रेय को प्राप्त कर सकूँ। (२) श्रीभगवानुवाच लोकेऽस्मिन्द्विविधा निष्ठा पुरा प्रोक्ता मयानघ । ज्ञानयोगेन साङ्ख्यानां कर्मयोगेन योगिनाम् ॥ (३) भावार्थ :  श्रीभगवान ने कहा - हे निष्पाप अर्जुन! इस संसार में आत्म-साक्षात्कार की दो प्रकार की विधियाँ पहले भी मेरे द्वारा कही गयी हैं, ज्ञानीयों के लिये ज्ञान-मार्ग (सांख्य-योग) और योगियों के लिये निष्काम कर्म-मार्ग (भक्ति-योग) नियत है। (३) न कर्मणामनारंभान्नैष्कर्म्यं पुरुषोऽश्नुते । न ...

THE VEDAS

Image
THE VEDAS The Vedas are a collection of ancient religious texts that form the foundation of Hindu philosophy and rituals. They are considered to be the oldest scriptures of Hinduism and are written in Sanskrit. The Vedas are divided into four main texts, each with its own unique characteristics and content. Here is a list of the Vedas along with a brief description of each: Rigveda : The Rigveda is one of the oldest sacred texts in the world and is considered the oldest literary work in the Sanskrit language. It is an ancient collection of hymns and religious verses that form the basis of Hinduism. The word "Rigveda" is derived from two Sanskrit words: "rig" which means praise or verse, and "veda" which means knowledge or sacred text. The Rigveda is a significant part of the larger body of texts known as the Vedas, which are the foundational scriptures of Hinduism. It consists of a collecti...

Shrimad Bhagwat Geeta Adhyay 2 | श्रीमद भगवद गीता दूसरा अध्याय

Shrimad Bhagwat Geeta Adhyay 2 | श्रीमद भगवद गीता दूसरा अध्याय संजय उवाच तं तथा कृपयाविष्टमश्रुपूर्णाकुलेक्षणम् । विषीदन्तमिदं वाक्यमुवाच मधुसूदनः ॥2.1॥ भावार्थ : संजय बोले- उस प्रकार करुणा से व्याप्त और आँसुओं से पूर्ण तथा व्याकुल नेत्रों वाले शोकयुक्त उस अर्जुन के प्रति भगवान मधुसूदन ने यह वचन कहा॥1॥ श्रीभगवानुवाच कुतस्त्वा कश्मलमिदं विषमे समुपस्थितम् । अनार्यजुष्टमस्वर्ग्यमकीर्तिकरमर्जुन॥2.2॥ भावार्थ : श्रीभगवान बोले- हे अर्जुन! तुझे इस असमय में यह मोह किस हेतु से प्राप्त हुआ? क्योंकि न तो यह श्रेष्ठ पुरुषों द्वारा आचरित है, न स्वर्ग को देने वाला है और न कीर्ति को करने वाला ही है॥2॥ क्लैब्यं मा स्म गमः पार्थ नैतत्त्वय्युपपद्यते । क्षुद्रं हृदयदौर्बल्यं त्यक्त्वोत्तिष्ठ परन्तप ॥2.3॥ भावार्थ : इसलिए हे अर्जुन! नपुंसकता को मत प्राप्त हो, तुझमें यह उचित नहीं जान पड़ती। हे परंतप! हृदय की तुच्छ दुर्बलता को त्यागकर युद्ध के लिए खड़ा हो जा॥3॥ अर्जुन उवाच कथं भीष्ममहं सङ्ख्ये द्रोणं च मधुसूदन । इषुभिः प्रतियोत्स्यामि पूजार्हावरिसूदन ॥2.4॥ भावार्थ : अर्जुन बोले- हे मधुसूदन! मैं रणभूमि में किस...